Chitrakoot News: छह पट्टाधारकों पर किया गया 84,45,120 रुपये जुर्माना...स्वीकृत क्षेत्र से ज्यादा में कर रहे थे खुदाई

चित्रकूट में छह पट्टाधारकों पर किया गया 84,45,120 रुपये जुर्माना

Chitrakoot News: छह पट्टाधारकों पर किया गया 84,45,120 रुपये जुर्माना...स्वीकृत क्षेत्र से ज्यादा में कर रहे थे खुदाई

चित्रकूट, अमृत विचार। खनिज विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पट्टा क्षेत्रों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि तहसील कर्वी अंतर्गत ग्रेनाइट, गिट्टी और बोल्डर के खनन पट्टा क्षेत्रों के मौका मुआयने के दौरान छह पट्टाधारकों द्वारा अवैध खनन किया जाना पाया गया। यहां निर्धारित स्थान से ज्यादा में खनन करते पाया गया। सभी पर कुल मिलाकर 84,45,120 रुपये जुर्माना किया गया है।  

खनिज अधिकारी ने बताया कि मुआयने के दौरान मे. अनिल सिंह के प्रो. अनिल सिंह द्वारा 1610 घन मीटर,  राहुल यादव द्वारा 651 घन मीटर, मे. महेश प्रसाद जायसवाल के प्रो. महेश प्रसाद जायसवाल द्वारा 624 घन मीटर,  मे. नारायण स्टोन मिल के प्रो. शिवमंगल सिंह द्वारा 1300 घन मीटर,  अर्चना सिंह पत्नी धनंजय सिंह द्वारा 1352 घन मीटर,  राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 135 घन मीटर उप खनिज ग्रेनाइट/गिट्टी/ बोल्डर का खनन स्वीकृत क्षेत्र के बाहर किया जाना पाया गया। 

बताया कि इन सभी पर उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियमों के अंतर्गत जुर्माना किया गया। अनिल सिंह पर 20,45,600 रुपये, राहुल यादव पर 11,24,960 रुपये, महेश प्रसाद जायसवाल पर 10,99,040 ,  शिवमंगल सिंह पर 17,48,000 रुपये, अर्चना सिंह पर 17,97,920 और राजेंद्र कुमार शर्मा पर 6,29,600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

बताया कि डीएम ने संबंधित पट्टाधारकों को धनराशि एक सप्ताह के अंदर खनिज विभाग के लेखा शीर्षक में जमा करने के आदेश दिए हैं। इनको आगाह किया गया है कि स्वीकृत क्षेत्र में ही खनन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दो अन्य जगहों पर भी हुई कार्रवाई

खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि नियम विरुद्ध खनन करने वाले दो पट्टेधारकों पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि धौरहरा बालू खदान की फर्म जय माता दी व काशी कंट्रक्शन फर्म को पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। इन पर बालू घाट पर ज्यादा गहरा गड्ढा करने पर कार्रवाई की गई है। 

नियमित जांच में हुई कार्रवाई

खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार जांच कराई जाती है। इसके अलावा शिकायतों पर भी कार्रवाई होती है। बताया कि जुर्माना अदा न करने पर इन लोगों को नोटिस भेजी जाएगी और अगर तब भी न अदा किया तो आरसी कटेगी।

ये भी पढ़ें- Etawah Crime: भीड़भाड़ वालें इलाकों में करती रेकी...फिर ऐसे करती वारदात, 14 महिलाएं गिरफ्तार, पढ़ें- पूरी खबर