Etawah News: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इटावा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

Etawah News: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इटावा, अमृत विचार। सैंफई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज के पीछे अर्धनिर्मित दीवार के पीछे छापा मारकर अवैध रूप से शस्त्र बनाते दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से बने अधबने तमंचा कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए सोमवार की रात को प्रभारी निरीक्षक सैंफई व चौबिया थाना पुलिस हेंवरा चौकी के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज के पीछे अर्धनिर्मित दीवार के पीछे तमंचा सही करने व तमंचा बनाने का काम कर रहे है। 

इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने छापा मारकर अवैध रूप से शस्त्र बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से बने अधबने तमंचे के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। 

पकडे गए बदमाशों ने अपने नाम  मनोज कुमार पुत्र जितेन्द्र बाबू उर्फ पप्पू निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई व जितेश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नगला अनिया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा बताया। पकडे गए लोगों के पास से 15 तमंचा 315 बोर दो तमंचा 12 बोर तीन अधबने तमंचा तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। 

पकडे गए दोनों शातिर अपराधी 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पकडे गए दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। दोनों के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज है। मनोज कुमार के खिलाफ लूट छेडछाड पॉक्सो एक्ट चोरी व आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज है। उसकी जसवंत नगर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली है। 

इसके अलावा जीतेश उर्फ जीतू भी हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ इटावा फिरोजाबाद व मैनपुरी जिलों में चोरी लूट हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के करीब बीस मामले दर्ज है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Etawah News: राखी के बंधन को निभाना नहीं भूले डिप्टी एसपी चंद्रपाल...मुस्लिम बहन की शादी में भेजी आर्थिक मदद