विश्व हीमोफीलिया दिवस: हर दिन 30 मरीजों को लग रहा फैक्टर इंजेक्शन, दिल्ली और लखनऊ के मरीज भी आ रहे जिला अस्पताल

विश्व हीमोफीलिया दिवस: हर दिन 30 मरीजों को लग रहा फैक्टर इंजेक्शन, दिल्ली और लखनऊ के मरीज भी आ रहे जिला अस्पताल

बरेली, अमृत विचार। हीमोफीलिया से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीजों को फैक्टर इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। खास बात है कि दिल्ली और लखनऊ के मरीज भी यहां इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं।

हीमोफीलिया के मरीजों को फैक्टर 8 और 9 इंजेक्शन अनिवार्य रूप से लगवाना होता है। चिकित्सकों के अनुसार अगर समय पर यह इंजेक्शन उपलब्ध न हों तो मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। बीते वर्षों में जहां कई बार मरीजों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिला तो उन्हें हायर सेंटर जाकर इंजेक्शन लेना पड़ा, लेकिन अब जिला अस्पताल में व्यवस्था में सुधार हुआ है।

यहां दिल्ली और लखनऊ के मरीज भी फैक्टर इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार हायर सेंटरों पर मरीजों की भीड़ अधिक रहती है। इस वजह से वहां मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। वहां कुछ शुल्क भी लिया जाता है। यहां इंजेक्शन निशुल्क लगाया जा रहा है। इस कारण दिल्ली और लखनऊ के मरीज यहां इंजेक्शन लगवाने आते हैं। जिले में हीमोफीलिया के 253 मरीज पंजीकृत हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के अनुसार मरीजों की सहूलियत के चलते फैक्टर 8 व 9 इंजेक्शन की उपलब्धता रहती है।

रक्तस्राव रोकने के लिए फैक्टर इंजेक्शन जरूरी
रक्तस्राव रोकने के लिए हीमोफीलिया के मरीजों को फैक्टर 8 और 9 इंजेक्शन लगाया जाता है। रक्तस्राव होने पर मरीज को दो घंटे के अंदर यह इंजेक्शन लग जाना चाहिए। बीमारी से पीड़ितों में ज्वाइंटों में सूजन आ जाती है, इससे रक्तस्राव होने लगता है। रक्तस्राव अगर रोका नहीं गया तो मरीज की जान भी जा सकती है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: माय बूथ एप डाउनलोड कर मतदान बढ़ाने पर मिलेगा इनाम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की घोषणा

 

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...