Ram Navami 2024: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

Ram Navami 2024: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

जौनपुर, अमृत विचार। जिले में रामनवमी शोभा यात्रा समिति युवा बजरंग दल की तरफ से रामनवमी के पावन पर्व पर रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा भंडारी स्टेशन के श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो सुत्तहट्टी बाज़ार, सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा,शाही पुल से होते हुए अपने कजगांव पड़ाव पर आकर सामाप्त हुई। इस दौरान भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 

दरअसल, संरक्षक मण्डल के श्रवण चौरसिया, सुभाष गर्ग, बिन्दु केसरवानी ने नारियल फोड़ कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, डीजे, ढोल ताशा, ध्वजा पताकाओ से सुसज्जित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रथ आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। नगर वासियों ने अपने आराध्य देव की जय- जय कार के साथ पुष्प वर्षा कर अगवानी की। इस बार की शोभायात्रा में विशेष आकर्षण झांकी शिव तांडव व हनुमान जी की प्रस्तुति थी। पालकी में विराजमान भगवान राम की भव्य सजावट युक्त रथ की चहुओर प्रशंसा हो रही थी कोतवाली चौराहा स्थित नियंत्रण कक्ष से शोभायात्रा को नियंत्रित करने में डॉक्टर हर्षित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। कंट्रोल रूम में अनेकों गणमान्य नागरिक समाजसेवी जनों के कर कमलों द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सुभाष चंद्र गर्ग, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

शोभा यात्रा का संचालन संतोष सेठ, संजय मोदनवाल, राजन अग्रहरि, शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक मोदनवाल, पप्पू अग्रहरी, ने किया। कार्यक्रम समापन पर अविनाश गुप्ता, सुधीर जायसवाल, कमलेश सेठ, मानिकचंद सेठ,भानु जायसवाल, उमेश गुप्ता मीडिया प्रमुख ने अपनी प्रमुख ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में युवा बजरंग दल रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि व महासचिव संजीव चौरसिया ने सभी को कार्यक्रम में सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन कल से शुरू