Bareilly News: इलाज की राह में मुश्किलें, परेशान हो रहे मरीज

Bareilly News: इलाज की राह में मुश्किलें, परेशान हो रहे मरीज

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में सीवर लाइन की मरम्मत और सड़क निर्माण मरीजों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस वजह से गुरुवार को पैथोलॉजी लैब और ओपीडी भवन के बाहर जलभराव हो गया। इलाज के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

अस्पताल में सड़क निर्माण के चलते रास्तों पर पहले ही बैरियर लगा रखे हैं। ऐसे में जो मरीज वाहन से अस्पताल आ रहे, उन्हें आधे रास्ते में ही वाहन खड़ा कर डॉक्टर के पास पहुंचना पड़ रहा है। बेतरतीब वाहन खड़े होने से जाम की समस्या बन रही है। मरीजों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ रही है।

एक मरीज के साथ तीमारदारों की भीड़, स्टाफ परेशान
जिला अस्पताल में मरीज के साथ एक ही तीमारदार को वार्ड में रुकने के आदेश हैं, बावजूद मरीज से मिलने के लिए पूरे दिन बड़ी संख्या में तीमारदारों का जमावड़ा वार्डों में लगा रहता है। स्टाफ के टोकने पर तीमारदार नोकझोंक कर रहे हैं। गुरुवार को भी कई वार्डों में ऐसी नौबत आई। 

इस संबंध में कई वार्डों के प्रभारियों ने एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा से शिकायत की। एडीएसआईसी ने आदेश दिया कि मरीज के पास एक ही तीमारदार को रुकने दिया जाए जो नियमों का पालन न करे, इसकी तुरंत सूचना उन्हें दी जाए।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: चौकी में मारपीट मामले में आठ गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान