Bareilly News: चौकी में मारपीट मामले में आठ गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली की चौकी चौराहा चौकी में आइसक्रीम विक्रेताओं में ठेला लगाने को लेकर विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है।

बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी विशाल राठौर ने बताया कि उसका भाई सचिन ने बुधवार की रात बटलर प्लाजा के सामने आइसक्रीम का ठेला लगाया था। आरोप है कि इसी बीच चन्द्रसेन राठौर भी वहीं पर आकर अपना ठेला लगाने लगा। सचिन ने विरोध किया तो उसने अपने दोस्त ताबिस, सलमान, अमन और फैजान को बुला लिया। सभी ने मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट की। चौकी में शिकायत करने पहुंचा तो चौकी के अंदर भी जमकर मारपीट की गई। 

इस दौरान ताबिस ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए सीओ प्रथम के साथ भी बदसलूकी की। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ सुदमपुर अलीगंज निवासी चंद्रसेन राठौर ने बताया कि बुधवार रात सचिन ने ठेला लगाने को लेकर विवाद किया। सचिन ने अपने भाई विशाल और पिता मूलचंद को बुलाकर मारपीट की।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: रामलला के दर्शन की ललक, अयोध्या बना मनपसंद भ्रमण स्थल

 

 

संबंधित समाचार