Bareilly News: रामलला के दर्शन की ललक, अयोध्या बना मनपसंद भ्रमण स्थल

Bareilly News: रामलला के दर्शन की ललक, अयोध्या बना मनपसंद भ्रमण स्थल

बरेली, अमृत विचार। राममंदिर के उद्घाटन के बाद से रामलला के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में लोग ट्रेनों के जरिये अयोध्या जा रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों के कारण भी यात्रियों की संख्या इस रूट पर बढ़ गई। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 तक पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों में टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। 

इसे रामलला के दर्शन की ललक ही कहेंगे कि अयोध्या यात्रियों के लिए मनपसंद भ्रमण स्थल बन गया है। दून एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी वेटिंग है।

आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 13010 दून एक्सप्रेस में 21 अप्रैल को 297, 22 को 227, 23 को 226, 24 को 177, 25 को 134, 26 को 142 वेटिंग है। 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में 21 अप्रैल को 97, 22 को 87, 23 को 83, 24 को 80 , 25 को 90 वेटिंग दिख रही है। 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस में 21, 22 और 23 अप्रैल की स्थिति रिग्रेट है। 13152 सियालदह एक्सप्रेस में 21 अप्रैल को 50, 22 अप्रैल की स्थिति रिग्रेट है।

14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस में 21 अप्रैल को 3, 22 को 16, 23 को 2 वेटिंग है। 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस में 23 अप्रैल को 86, 24 को 96, 26 को 86 और 30 अप्रैल को 41 वेटिंग दिख रही है। 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस में 24 अप्रैल को 56, 1 मई को 43, 8 को 13, 15 को 19 वेटिंग है। 18104 अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस में 24 अप्रैल को 64 , 26 को 55, 1 मई को 33, 3 को 29 वेटिंग स्लीपर श्रेणियों में दिख रही है।

अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए गए हैं। बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के अंदर अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि अधिक संख्या में यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो सकें। 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस और 14206 दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: कार्यक्रम बदला, अखिलेश अब 25 को फरीदपुर और 27 को बिशप मंडल में करेंगे सभा

 

 

ताजा समाचार