Bareilly News: रवानगी स्थल पर अनुपस्थित रहने पर 42 पीठासीन और मतदान अधिकारी पर रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: रवानगी स्थल पर अनुपस्थित रहने पर 42 पीठासीन और मतदान अधिकारी पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत लोकसभा सीट पर बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए परसाखेड़ा में पोलिंग पार्टियों की गुरुवार को रवानगी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर रवानगी स्थल पर अनुपस्थित रहने वाले 42 पीठासीन और मतदान अधिकारियों पर सीबीगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

प्रभारी मतदान कार्मिक सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर ड्यूटी प्राप्त करने नहीं पहुंचने पर मो. अकील इदरीशी, जय प्रकाश सक्सेना, प्रवीन, अजीम, सुधांशु कुमार, अरविंद कुमार, जगदीश बाबू, मनिन्दर कौर, निर्दोष कुमार, सचिन, राम प्रताप, गौरव कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, प्रगति गंगवार, शहनाज बानो, कोमल भारती, रेखा, ऊषा, नीलम गंगवार, कुसुमा देवी, सविता सक्सेना, समराना, दुर्गेश रानी गुप्ता, उपासना, कनक शर्मा, रंजना यादव, शशि, विमलेश गोस्वामी, राजबाला अग्रवाल, सानिया, मीनाक्षी, शैलेंद्र, मो. कलीम, हरी राम, लक्ष्मी, शरीफ खान, नरेश, मुन्ना लाल, चंद्रप्रभा, पवन कुमार, निर्वाण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: चौकी में मारपीट मामले में आठ गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान