Kanpur News: रिंग रोड निर्माण की रफ्तार तेज...चार अंडरपास बनकर हुए तैयार

कानपुर में रिंग रोड निर्माण की रफ्तार तेज हो गई

Kanpur News: रिंग रोड निर्माण की रफ्तार तेज...चार अंडरपास बनकर हुए तैयार

कानपुर, अमृत विचार। 93.20 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही रिंग रोड में पैकेज एक मंधना से सचेंडी तक चार अंडरपास का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही सात अंडरपास में निर्माण कार्य जारी है, जिनमें बेस कंक्रीट, पाइल व पिलर का निर्माण कराया जा रहा है। नौ पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। 

कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के जिलों से बाहरी इलाकों से होकर गुजरने वाली 93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना का निर्माण 7800 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। 1754 करोड़ की लागत से बनने वाले 23.325 किलोमीटर लंबे पैकेज एक मंधना से सचेंडी व 1604 करोड़ की धनराशि से तैयार होने वाले पैकेज चार मंधना से रमईपुर का टेंडर राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।

वहीं ऋषिकेश की हिलवेज कंपनी को 613 करोड़ की लागत से 19.235 किलोमीटर लंबे पैकेज तीन रमईपुर से आटा तक के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।  पैकेज एक मंधना से सचेंडी तक करीब 14 अंडरपास व 19 छोटी, बड़ी पुलियों का निर्माण किया जाना है। पैकेज एक में सचेंडी, मंधना महाराजपुर, शिवली रोड व सचेंडी से करीब आठ सौ मीटर पीछे रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर चार मीटर लंबे व 12 मीटर चौड़े अंडरपास का लगभग निर्माण हो चुका है।

वहीं सात अंडरपास में पिलर, बेस कंक्रीट व पाइल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही पैकेज चार में भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद रमईपुर से मंधना तक का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। 

पैकेज एक में 14 अंडरपास का निर्माण कराया जाना है। जिनमें से चार अंडरपास का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत तक हो चुका है। सात अंडर पास में पिलर, बेस कंक्रीट समेत अन्य काम कराए जा रहे हैं। जल्द ही पैकेज चार में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।- नीरज कुमार, साइट इंजीनियर, एनएचएआई

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: आग से एक हजार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख...किसानों के चेहरे पर छलका दर्द, बोले- पूरी तरह हो गए बर्बाद