Kanpur: थानों में होगा ई-रिक्शे का पंजीकरण; 10 दिनों में शुरू होगा अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने की तैयारी, 6 जोन में विभाजित होगा शहर
पंजीकरण न कराने पर जोन में नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
कानपुर, अमृत विचार। ई-रिक्शों की अराजकता खत्म करने के लिए जोनवार ई-रिक्शा संचालन होगा। ई-रिक्शा चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस शहर को 6 जोन में बांटने की योजना तैयार कर अगले 10 दिनों में पंजीकरण अभियान चलाएगी। ई-रिक्शों का पंजीकरण जोनवार चिन्हित किए गए थानों में किया जाएगा।
मथुरा में जोनवार तरीके से हो रहे ई-रिक्शा संचालन की तर्ज पर शहर में भी ई-रिक्शों का संचालन की योजना तैयार की गई है। ई-रिक्शों के पंजीकरण के लिए प्राइवेट कंपनी का चयन किया गया है। आरटीओ से जारी डाटा के अनुसार शहर में करीब 40 हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, जबकि इनकी तीन गुनी संख्या में शहर में ई-रिक्शा धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।
जीटी रोड, फूलबाग से कंपनीबाग चौराहा, घंटाघर, रामादेवी, टाटमिल व हाईवे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इन मार्गों पर ई-रिक्शों का संचालन किया जा रहा है। जिससे जाम लगता है। अराजकता पर लगाम लगाने के लिए शहर में 10 दिनों के भीतर ई-रिक्शों का पंजीकरण कराया जाएगा, जो कि जोनवार थानों में होगा।
ई-रिक्शा चालक को वाहन के सभी कागजात व चालक का ब्योरा थाने में जमा करना होगा। जिसके बाद चालक को यह जानकारी देनी होगी कि ई-रिक्शे का संचालन किस रूट में किया जाना है। इसके बाद चालक को बार कोड जनरेट किया जाएगा, जिसमें संपूर्ण जानकारी होगी।
रजिस्ट्रेशन नहीं तो नहीं चल पाएगा ई-रिक्शा
एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने बताया कि ई-रिक्शों का संचालन के लिए निर्धारित समय पर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिन ई-रिक्शों के रजिस्ट्रेशन निर्धारित समय पर नहीं कराए गए, उनका बार कोड जारी नहीं हो सकेगा। बार कोड जारी किए गए ई-रिक्शों पर कलर कोडिंग कराई जाएगी। कलर कोडिंग के बाद ही निर्धारित रूटों पर ई-रिक्शा संचालन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो ई-रिक्शा नहीं चलने दिया जाएगा।
ई-रिक्शा पंजीकरण व बार कोड जनरेट करने के लिए प्राइवेट कंपनी चयनित की गई है। साथ ही शहर को 6 जोन में विभाजित करने की तैयारी की जा रही है। 10 दिनों में जोनवार थानों में ई-रिक्शा का पंजीकरण शुरू कराया जाएगा। जिसके बाद बार कोड जारी किया जाएगा। -सृष्टि सिंह, एसीपी ट्रैफिक
