अमेरिका ने नाइजर से 1,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा, आतंकवाद विरोधी रुख में लाएगा बदलाव

अमेरिका ने नाइजर से 1,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा, आतंकवाद विरोधी रुख में लाएगा बदलाव

वाशिंगटन। अमेरिका आने वाले महीनों में पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर से 1,000 अमेरिकी सैन्य कर्मियों को वापस बुलाएगा। यह जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि अमेरिकी सरकार ने अपनी योजना के बारे में नाइजर की सरकार को सूचित कर दिया है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, विदेश विभाग के उप सचिव कर्ट कैंपबेल ने दिन में नाइजर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम पश्चिम अफ्रीका में अमेरिका के आतंकवाद विरोधी रुख में बदलाव लाएगा। पिछले महीने, नाइजर सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश की संक्रमणकालीन सरकार, जिसने पिछले जुलाई में तख्तापलट में सत्ता संभाली थी। उन्होंने नाइजर के लोगों के हितों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से सैन्य समझौते को समाप्त कर दिया।

नाइजर के आंतरिक मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि नियामी द्वारा वाशिंगटन के साथ अपना सैन्य समझौता समाप्त करने के बाद अमेरिका ने पश्चिम अफ्रीकी देश से सैनिकों की वापसी के लिए एक योजना प्रस्तुत करने का वादा किया था। नाइजर के आंतरिक मंत्री मोहम्मद तौम्बा द्वारा अमेरिकी राजदूत कैथलीन फिट्ज़गिब्बन की मेजबानी करने के बाद सोशल मीडिया पर यह बयान प्रकाशित किया गया।

ये भी पढ़ें : डार्क वेब के जरिए प्रतिबंधित पदार्थ बेचने पर भारतीय नागरिक को पांच साल की सजा

 

ताजा समाचार

Good news: भाषा विश्वविद्यालय की टीम ने तैयार किया मॉडल, बिना रुके वाहन चार्ज करेगा डायनेमिक वायरलेस  
पंतनगर विवि में ठेका कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
रायबरेली में हवन पूजन के बाद नामांकन करेंगे राहुल गांधी, पार्टी कार्यालय पर भारी भीड़    
सपा, बसपा और कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, करण भूषण के नामांकन में बोले केशव मौर्य
बाराबंकी: तीन माह में अग्निकांड की 281 घटनाएं, जनवरी से अप्रैल तक जिले भर में उजड़े दर्जनों आशियाने
Unnao Fire: हाईवे पर लखनऊ से कानपुर जा रही जनरथ एसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री...शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण