सुलतानपुर: रिजल्ट को लेकर 80,497 विद्यार्थी उत्साहित, 2 बजने का कर रहे इंतजार

सुलतानपुर: रिजल्ट को लेकर 80,497 विद्यार्थी उत्साहित, 2 बजने का कर रहे इंतजार

सुलतानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट आने वाला है। बोर्ड परीक्षार्थी उत्साहित हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 2:00 बजे बोर्ड से जारी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय की जिले के 447 माध्यमिक विद्यालयों में 122 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था। इन परीक्षा केदो पर हाई स्कूल के 43,264 और इंटरमीडिएट के 37, 233 मिलाकर कुल 80,497 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

शनिवार को 2:00 बजे परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। विद्यालयों की ओर से भी परीक्षा परिणाम पर नजर बनाई गई है। कंप्यूटर  पर बोर्ड के वेबसाइट पर जिम्मेदार नजर लगाए हुए हैं।  जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया की तैयारी पूरी कर ली गई है । बोर्ड से इस बार जल्दी परिणाम घोषित किया जा रहे हैं। परिणाम आते हैं टॉप 10 परीक्षा की सूची जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल में लगी आग फैली, वन अधिकारी मस्त