Lok Sabha Elections 2024: अब बरेली लोकसभा सीट से 14 और आंवला से नौ प्रत्याशियों के नामांकन वैध

Lok Sabha Elections 2024: अब बरेली लोकसभा सीट से 14 और आंवला से नौ प्रत्याशियों के नामांकन वैध

बरेली, अमृत विचार। बरेली लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों की जांच में 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है, जबकि बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटे लाल गंगवार सहित 14 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया। 

इसके अलावा आंवला में नौ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है, जबकि 11 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। दोनों सीटों पर 23 पर्चे वैध पाए गए और 25 के पर्चे खारिज कर दिए गए। 22 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी होगी।

शनिवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच में बरेली लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, सपा इंडिया गठबंधन के प्रवीण सिंह ऐरन, पीस पार्टी से इरशाद अंसारी, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से जगपाल सिंह यादव, भारत जोड़ो पार्टी से मो. नाजिम अली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से भूपेंद्र कुमार मौर्य, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रवि कुमार, जनशक्ति एकता पार्टी से रोहताश कश्यप, निर्दलीय आसशा बी, आशीष गंगवार, नितिन मोहन, बुद्ध प्रिय कर्मराय, राहुल, वसीम मियां और सुप्रिया ऐरन का पर्चा वैध पाया गया। 

जबकि लईक अहमद, संजीव , मास्टर छोटे लाल गंगवार, यतेश कुमार सिंह, महेंद्र पाल, रमेश चंद्रा, अंकित गोयल, मनोज विकट, रियासत यार खां, मुख्तार अहमद, कृष्ण कुमार, जीतेश कुमार, मिश्री लाल और फरहत खां के पर्चे खारिज किए गए।

इसके अलावा आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धमेंद्र कश्यप, बसपा के आबिद अली, सपा के नीरज मोर्य, पीस पार्टी के कौसर खां, भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी के निर्मोद कुमार सिंह, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रेमपाल सागर, बहुजन मुक्ति पार्टी के मक्खन लाल, भारत जोड़ो पार्टी के आमिर खां, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के पर्चे वैध पाए गए, जबकि विवेक कुमार, मुनेश सिंह, रामकुमार, छोटेलाल, मनोज कुमार यादव, सुनीता, पवन कुमार, सत्यवीर, बलवान सिंह, नीरज कुमार मौर्य, धनपत सिंह के पर्चे अवैध पाए गए ।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: शहामतगंज पुल पर निदा खान पर बाइक सवारों ने किया हमला, जान से मारने की दी धमकी