अल्मोड़ा: भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन 

अल्मोड़ा: भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। आगामी 27 अप्रैल से 5 मई तक रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेंगडू में होने वाले थॉमस कप में एक बार फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन करेंगे। उनके साथ उनके पिता डीके सेन भी बतौर भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। पिता-पुत्र का जोड़ी इस मुकाबले में दूसरी बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। 

थॉमस कप बैडमिंटन की विश्व प्रसिद्ध टीम चैंपियनशिप है। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बीते वर्ष थाईलैंड में पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य ने हाल ही में फ्रैंच ओपन में तथा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते हैं। जिसके चलते उन्होंने इस वर्ष जुलाई में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक हेतु क्वालीफाई कर लिया है और इस प्रकार वह उत्तराखंड से ओलंपिक में खेलने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी होंगे।

लक्ष्य सेन को लगातार दूसरे साल थॉमस कप में भाग लेने का मौका मिल रहा है, जिससे वह काफी उत्साहित हैं। लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के सचिव बीएस मनकोटी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देंवेद्र पींचा, विधायक मनोज तिवारी, कैलाश शर्मा, प्रकाश चंद्र जोशी, हेम तिवारी, राम अवतार, संजीव अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, अमरनाथ सिंह, अतुल जोशी, सीएस कांडपाल, पीके मेहता समेत अनेक खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।