हल्द्वानी: आंवला चौकी के समीप वन भूमि से अतिक्रमण ढहाया

हल्द्वानी: आंवला चौकी के समीप वन भूमि से अतिक्रमण ढहाया

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग ने हाईवे किनारे वन भूमि पर अस्थायी तौर पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इस निर्माण में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा था। वन विभाग ने पहले नोटिस दिया था, इसके बाद वहां से आंगनबाड़ी केंद्र हटाया गया था। 

तराई पूर्वी वन डिवीजन की गौला रेंज की किशनपुर बीट-4 के अंतर्गत आंवला चौकी के समीप हाईवे किनारे अवैध ढंग से कब्जा कर निर्माण किया गया था। बाद में इस निर्माण में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत होने पर वन विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालकों को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया था।

नोटिस मिलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया, जबकि अवैध निर्माण जस का तस खड़ा था। इधर, वन विभाग की गौला रेंज टीम ने इस निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया और भूमि पर कब्जा ले लिया है। 
रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि आंवला चौकी के समीप हाईवे किनारे अवैध निर्माण था, वन टीम ने अतिक्रमण ध्वस्त कर वन भूमि पर कब्जा ले लिया है।