बाराबंकी जिला बार Election: 35 बूथ पर पड़ रहे वोट, 79 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बाराबंकी जिला बार Election: 35 बूथ पर पड़ रहे वोट, 79 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज हो रहा है। सुबह 10 बजे से शुरू हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये बैरिकेडिंग कर पर्याप्त संख्या में पुलिस पल की तैनाती की गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर 79 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। इसके लिये 2113 मतदाता अपने चहेते प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं।

मतदान के लिये जिला बार के सभागार में 35 बूथ बनाए गये हैं। मतदान कराने के लिये 100 लोगों की टीमें बनाई गई हैं। जिला बार के पंडित कन्हैया लाल शुक्ल द्वार के बाहर एक मतदाता सूची लगी है। जिसमें अधिवक्ता अपना क्रमांक देखकर जिला बार द्वारा जारी पहचान पत्र या सीओपी प्रमाण पत्र अथवा परिचय पत्र दिखाकर मतदान परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं।

मतदान परिसर के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मीडिया कर्मियों को विशेष पास जारी किये गए हैं। जिला बार एसोसिएशन के सहायक चुनाव अधिकारी मुरलीधर द्विवेदी ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी जुबेह अहमद अंसारी एवं चुनाव अधिकारी मुचकुंद सिंह वर्मा व अपर चुनाव अधिकारी के रूप में ओपी निगम, शिवशंकर मेहरोत्रा और मुइन अहमद की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -बरेली: 'सत्यवीर के नामांकन में पूरी साजिश नीरज मौर्य की', आबिद अली ने अपनी जान का बताया खतरा