Lok Sabha Chunav 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान बढ़ाने को बहाया पसीना...नारे लगाकर मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में नारे लगाकर मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की

उन्नाव, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। वह जहां प्ले बोर्ड में लिखे श्लोन के जरिए लोगों को जागरूक बना रहे थे। वहीं पदयात्रा के दौरान मुंह से श्लोगन बोलकर भी लोगों 

हसनगंज संवाददाता के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नायब तहसीलदार पुष्पा यादव की अगुवाई रसूलपुर बकिया गांव में रैली निकाली गई। जिसमें शामिल बच्चों ने ‘अब आलस को त्यागकर, चलो बूथ पर’ और ‘आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं’ आदि श्लोगन लिखी पट्टियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में ग्राम प्रधान सहित शिक्षिका प्रतिभा, रेखा, प्रियंका, अर्पणा, नीलम, प्रेम शंकर व रंजना सिंह आदि शामिल थे। 

चकलवंशी संवाददाता के अनुसार, सफीपुर क्षेत्र के गांव मेथीटीकूर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने एसडीएम के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। बच्चे हाथों में ‘पहले मतदान फिर जलपान’ आदि श्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे। विद्यालय स्टाफ पूरे रास्ते वोटर गाईड व वोटर पर्चियां बांटती रहीं। इसी तरह कोरारी कलां में नोडल अधिकारी सबीहा के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय से रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षक राधेश्याम, लाल, रामबाबू व दिनेश सहित अन्य ग्रामीण व कर्मचारी शामिल रहे। 

नवाबगंज संवाददाता के अनुसार, ब्लाक क्षेत्र के गांव जैतीपुर स्थित प्ररिषदीय विद्यालय से रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली में जीजीआईसी की प्रधानाचार्य माधुरीलता, ग्राम प्रधान उमेश रावत, मीनू तिवारी, संजोली पाठक, हैप्पी गौतम, सावित्री देवी, गुड़िया कुमारी, एआरपी सूर्य प्रकाश पांडेय, बालजी साहू व भोला आदि शामिल थे। 

फतेहपुर चौरासी संवाददाता के अनुसार, नोडल अधिकारी सौरभ सचान के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय सूसूमऊ के बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में रैली निकालकर गांव का भ्रमण किया। बच्चे ‘हम सबने ये ठाना है-वोट देने जाना है’ व ‘आलस को भगाना है-वोट देने जाना है’ आदि स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। रैली में शिक्षण स्टाफ ज्योति मिश्रा, शिवप्रताप सिंह, केशव द्विवेदी, तरुण मल्होत्रा, विजय प्रताप भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में मतदाता जागरूकता को 400 गावों में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम...मतदाताओं को जगह-जगह दिलाई गई शपथ

संबंधित समाचार