पाकिस्तान को लगा डबल झटका, मोहम्‍मद रिजवान-इरफान खान नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुए बाहर...जानिए क्यों? 

पाकिस्तान को लगा डबल झटका, मोहम्‍मद रिजवान-इरफान खान नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुए बाहर...जानिए क्यों? 

कराची। चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा है कि उन्‍हें दोनों की रेडियोलॉजी रिपोर्ट्स मिली हैं और दोनों को टी-20 श्रृंखला से बाहर करने का फैसला किया गया है। 

रिजवान को तीसरे टी-20 मैच में बल्‍लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। पीसीबी की ओर से कहा गया है कि उनके सप्‍ताह से 10 दिन तक मैदान के बाहर रहने की उम्‍मीद है वहीं नियाजी को उस मैच में किसी तरह की तकलीफ में नहीं देखा गया था, लेकिन पता चला है कि उनकी भी मांसपेशियों में खिंचाव है और इस कारण उन्‍हें सीरीज से बाहर कर दिया है। इस जोड़ी के अलावा आजम खान पहले ही चोट के कारण अनुपलब्‍ध है। 

वहीं इस वर्ष की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करने वाले हसीबुल्‍लाह को आजम के कवर के तौर पर बुलाया गया है, इसके अलावा किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि दूसरे मैच में हारने के बाद न्‍यूजीलैंड ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया, आखिरी दो मैच लाहौर में खेले जायेंगे।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था डेब्यू