गोंडा: अज्ञात कारणों से चकिया गांव में लगी आग, 41 घर जलकर स्वाहा

एक भैंस जलकर मरी, एक महिला भी झुलसी अस्पताल में भर्ती

गोंडा: अज्ञात कारणों से चकिया गांव में लगी आग, 41 घर जलकर स्वाहा

धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्वाजा जोत के मजरा चकिया में गुरुवार की सायं 6बजे आग लग गई। चल रही हवा से पूरे गाँव को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते 41 लोगों के आशियाने जलकर राख हो गए। एक भैंस जलकर मर गई। भैंस को बचाने गई महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार सुंदरलाल, पन्नालाल, मुन्नालाल ,सोहनलाल, पित्तीय राम, मंसाराम, आसाराम ,देवी प्रसाद, विनोद कुमार, भगवती प्रसाद, पारस राम, रक्षा राम, बालक राम, घनश्याम, राम लक्ष्मण, राम बच्चन, बजरंगी, सुदर्शन, नानमून, रामदीन, दयाराम, सहज राम, बधाई राम ,राम कृपाल, धर्मेंद्र, सुंदरलाल, हरिराम, तुलाराम, सियाराम, राघव राम, अर्जुन ,मेला राम ,राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप, विजय कुमार ,संदीप, शैलेंद्र, प्रसाद, अजय कुमार, संजय, पवन ,सहित किशोरी के घर जल गये।

इनकी एक भैस जल कर मर गई किशोरी की पत्नी भैंस बताने के चक्कर में झुलस गयी हैं जो डॉक्टर यहां भर्ती हैं। आग लगने की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक धानेपुर वेद प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे। 

मौके पर गोंडा मनकापुर से दमकल गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी पूर्व जिला मंत्री सीपी शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंसाराम वर्मा ने पहुंचकर लोगों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय लेखपाल वह हल्का कानूनगो को भी दी है।

यह भी पढ़ें:-मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी