मुरादाबाद : लंबित परियोजनाओं को जून तक पूरा करने को दिखानी होगी तेजी
लोकसभा चुनाव के चलते कई जगह काम ठप होने से प्रगति पर पड़ा असर, 38 में से 31 परियोजनाएं हो चुकी हैं पूरी, 7 पर चल रहा अभी काम, तीन बार सरकार बढ़ा चुकी है परियोजनाओं की डेडलाइन
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने की अभी राह देखी जा रही है। तीन बार इसकी डेडलाइन बढ़ने पर भी अभी सात परियोजनाएं अधर में हैं। हालांकि 31 परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। जो परियोजनाएं अभी अधर में हैं उनकी लागत 369 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें 121.76 करोड़ रुपये की स्मार्ट रोड नेटवर्क परियोजना भी शामिल है।
महानगर में स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। इसके माध्यम से कई बड़ी परियोजनाओं का काम पहली बार हुआ। पुराने बाजारों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति, स्मार्ट रोड नेटवर्क, वायु गुणवत्ता मापक स्टेशन, रोजगार के लिए कॅरियर मित्र इन ब्रास इंडस्ट्री एट पीलीकोठी, ई बाइक शेयरिंग, एनीमल कारकस प्लांट, महानगर के आठ पार्कों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार, बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के 48 जर्जर स्कूलों का आपरेशन कायाकल्प के तहत जीर्णोद्धार, सोलर हाईमास्ट लाइट एट जंक्शन एंड पब्लिक प्लेसेज आदि शामिल हैं। इन कार्यों के पूरा होने से महानगर में विकास को नया आयाम मिला है।
हालांकि कार्यों की सुस्त गति के चलते तीन बार परियोजनाओं के पूरा होने की डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। अब जून के अंत तक सभी परियोजनाओं को पूरा करने की चुनौती है। 38 में से 31 परियोजनाएं तो पूरी हो चुकी हैं लेकिन, अभी भी 7 परियोजनाओं का कार्य लंबित है। इसको लेकर बुधवार को स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सीईओ दिव्यांशु पटेल ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया, कामन ब्रास फैसिलिटी सेंटर, रिहैबिलिटेशन आफ स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था।
स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 38 में से 31 पूरी हो चुकी हैं। शेष को हर हाल में जून तक पूरा कराया जाएगा। इसमें भी अधिकांश को 15 मई तक ही पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है।-एके मिश्र, नोडल, स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड