बाराबंकी: बेलगाम रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोकेगी लेजर गन, हाईटेक हुई यातायात व्यवस्था

लेजर गन से होगा ओवरस्पीडिंग का चालान 

बाराबंकी: बेलगाम रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोकेगी लेजर गन, हाईटेक हुई यातायात व्यवस्था

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर काफी बदलाव किया जा रहा है। बेखौफ होकर ओवर स्पीडिंग कर रहे वाहनों पर हाईटेक लेजर गन कैमरा से कारवाई की जाएगी व नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए चालान किए जाएंगे। सड़कों पर होने वाले ज्यादातर हादसों में अधिकांश मामले ओवर स्पीडिंग के होते हैं। जैसे-जैसे कारों की रफ्तार की बढ़ती जा रही है, वैसे ही ऐसे हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

लोगों को अब तेज गति में फर्राटा भरना भारी पड़ेगा।  दिन हो या रात, ओवर स्पीड वाहन एक किमी दूर से ही पकड़ में आ जाएंगे। इस बात का सुबूत भी होगा कि वह मानक से कितना अधिक तेज चल रहे थे। इय स्पीड गन कैमरे से बेलगाम रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगेगा। इन स्पीड गन कैमरों में वाहनों की स्पीड और नंबर कैद हो जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर रजिस्टर्ड वाहन के मोबाइल नंबर पर चालान कटने का एसएमएस चला जाएगा।

इसकी तैयारी यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है। शहर में हाई स्पीड वाहन चलाने वालों को अब जुर्माना भरना होगा। मौके पर ही उसका चालान काटा जाएगा। शनिवार को यातायत प्रभारी रामयतन मय टीम सहित विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर स्पीडिंग में सात, बिना हेलमेट 55, बिना सीटबेल्ट नौ और ट्रिपलिंग में 14 वाहनों का चालान इसी लेजरगन कैमरे से किया गया है। 

कैसे करेगा काम 

यह कैमरे रडार आधारित कैमरे होते हैं. यह कैमरे किसी भी गाड़ी की स्पीड पकड़ने के लिए डॉप्लर इफेक्ट का इस्तेमाल करते हैं. और रडार कैमरा रेडियो वेव्स छोड़ते हैं जो स्पीड ऑफ लाइट से ट्रैवल करता है।  रेडियो वेव फिर गाड़ी से टकराते हैं। टकराने के बाद यह वापस सिस्टम के पास आते हैं जहां इसका रियल टाइम कैलकुलेट हो जाता है। 

एक किमी की दूरी से ही देख लेगी कार की रफ्तार

नई स्पीड गन दिन हो या रात, एक ही क्षमता से काम करेगी। एक घंटे में इस गन से 350 से अधिक वाहनों की गति माप कर उनका चालान किया जा सकता है। चिप युक्त इस गन में एक प्रिंटर लगा है, जो गति का मानक तोडऩे के समय के साथ वाहन की नंबर प्लेट युक्त फोटो का भी प्रिंट आउट निकाल देगा। यही ट्रैफिक पुलिस के लिए सुबूत होगा कि वाहन मानक से अधिक गति में फर्राटा भर रहा था।

पहले वाहनों की गति मापना मुश्किल था। वाहन चालक अभद्रता पर आमादा हो जाते थे, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस के पास लेजर स्पीड गन के जरिए सुबूत होगा। वह कार्रवाई कर सकेंगे..,रामयतन यादव, यातायात प्रभारी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पड़ोसियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ताजा समाचार

मुरादाबाद : क्या सोनकपुर स्टेडियम में अब सिर्फ पैसे वाले बच्चे ही क्रिकेट खेलेंगे? सामान के अभाव में पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पा रहे होनहार खिलाड़ी
BSP ने जारी की दो प्रत्याशियों की लिस्ट, देवरिया से संदेश यादव को बनाया प्रत्याशी 
मुरादाबाद : स्नातक में सीटें कम और छात्र अधिक, कॉलेजों में प्रवेश को होगी मारामारी
बाराबंकी: ईवीएम में कैंडिडेट सेटिंग आज से, CCTV रखेगा नजर
मुरादाबाद : मुंबई क्राइम ब्रांच से राकेश मिश्र बोल रहा हूं...साइबर ठगी के नए तरीके से रहें सावधान
घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के हाल