Farrukhabad: 11 मई को जिले में आयेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह; भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में करेंगे रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में रोड शो में शामिल होने के लिए 11 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां आ रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गुड़गांव देवी मंदिर से लालगेट फब्बारा तिराहा तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोड शो करेंगे। वरिष्ट भाजपा नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जिले में आने से चुनावी समीकरण बदल सकते है। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज ने बताया कि पहले राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के कुम्हरोर में लगाया गया था।अब वह केवल रोड शो में हिस्सा लेंगे।

संबंधित समाचार