बिजनौर : युवती को अश्लील संदेश भेजकर फंसे नायब तहसीलदार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर, अमृत विचार। सीजेएम कोर्ट में शिकायती पत्र देकर नगर निवासी युवती ने नायब तहसीलदार पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने और विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर फरवरी में नायब तहसीलदार का संदेश आया था। इसके बाद संदेश के जरिये बातचीत करनी शुरू कर दी। कुछ दिन बाद उसे अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए। नायब तहसीलदार ने मोबाइल नंबर भी ले लिया। 

आरोप है कि नायब तहसीलदार उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। इससे परेशान होकर युवती ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने उसे धमकी दी। इस मामले की शिकायत उसने डीएम व एसपी से की। लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित महिला ने कोर्ट में शिकायती पत्र दिया है। उसने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र को सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

इस पूरे मामले से तहसील में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग आरोपी नायब तहसीलदार को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ं : बिजनौर : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बरात ले जाने से पहले हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत

संबंधित समाचार