भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य भरेंगे हुंकार

भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य भरेंगे हुंकार

श्रावस्ती, अमृत विचार। श्रावस्ती लोकसभा सीट से  भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा आज अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन बलरामपुर में दाखिल करेंगे। साकेत मिश्रा के नामांकन में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल होंगे। चुनाव आयोग द्वारा 31 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन की तारीख घोषित की गयी थी। लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपीना नामाकन पत्र दाखिल कर दिया है।

इसी क्रम ने भारतीय जनता पार्टी के 58 लोकसभा श्रावस्ती के प्रत्याशी साकेत मिश्रा अपना नामांकन पत्र सोमवार को दाख़िल करेंगे। साकेत मिश्रा के नामांकन में श्रावस्ती बलरामपुर के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक बलरामपुर छोटा परेड ग्राउंड में इक्कठा होंगे जहां उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नामांकन सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगें।

नामांकन सभा में कार्यकर्ताओ और समर्थकों को संबोधित करने के बाद साकेत मिश्रा नामांकन स्थल पर अपना पर्चा दाखिल करंगे।नामांकन कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने हेतु श्रावस्ती व बलरामपुर के भाजपा संगठन ने बैठके कर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
 
साकेत मिश्रा के नामांकन में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, विधायक बलरामपुर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, नगरपालिका/नगर पंचायत चेयरमन तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट, देखें Video