मुरादाबाद : मैरिज हॉल गेट पर युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद । नागफनी थाना क्षेत्र में नगरिया में रात 12 बजे गोली मारकर युवक की हत्या हो गई। इस दुस्साहिसक वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक सलाउद्दीन शादी में गया था। वारदात किंग पैलेस मार्ग पर मैरिज हॉल के बाहर हुई है। परिजन ने बताया कि हमलावर से उनकी कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी।

21 वर्षीय सलाउद्दीन के गाेली लगने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए थे, जहां से डॉक्टरों ने रात में ही रेफर कर दिया था। फिर उसे कॉसमॉस ले गए थे, जहां से उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक के गोली कमर पर लगी है।

मृतक सलाउद्दीन

क्षेत्राधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि घटना देर रात की है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नागफनी थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: लाज बचाने को छोड़ा गांव, दूसरी जगह से भी बेटी को अपहरण कर ले गए आरोपी...रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार