अमेठी में बोले CM योगी, PM मोदी के दो ही विरोधी रामद्रोही और पाकिस्तान    

अमेठी में बोले CM योगी, PM मोदी के दो ही विरोधी रामद्रोही और पाकिस्तान    

अमेठी, अमृत विचार। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में चुनावी जनसभा की। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार आने का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं। एक रामद्रोही हैं और दूसरा पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि उन्हें मालूम है कि कांग्रेस के समय जब आतंकी विस्फोट होते थे तो कांग्रेस के नेता कहते थे सीमापार से है। आज कहीं पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है।

सीएम योगी ने कहा कि देश को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है। वहीं प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, ये अमेठी की वो जनता है जिसने राष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में एक भूचाल ला दिया जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शहजादों को अमेठी की जनता ने धूल चटाई और लोकतंत्र को ये संदेश दिया कि अगर सांसद 15 साल तक लापता रहा तो उसका क्या उसके पूरे खानदान का बोरिया-बिस्तर बांधने की ताकत गरीब नागरिक में है। 

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह-कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो