बरेली: रामपुर में 6 घंटे 40 मिनट के ब्लॉक से ट्रेनों की बिगड़ेगी चाल, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

बरेली: रामपुर में 6 घंटे 40 मिनट के ब्लॉक से ट्रेनों की बिगड़ेगी चाल, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

बरेली, अमृत विचार: बरेली-मुरादाबाद रेल खंड पर रामपुर में फुट ओवर ब्रिज को हटाने के लिए गुरुवार को 6 घंटे के 40 मिनट का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने लोहित एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस अवध असम एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया है। वहीं किसान आंदोलन की वजह से यात्री पहले से ही ट्रेनों के देरी से पहुंचने से परेशान हैं।

मुरादाबाद रेल मंडल सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 से दोपहर 13:40 बजे तक रामपुर स्टेशन यार्ड में छह घंटे 40 मिनट का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसकी वजह से पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल, दो ट्रेनों को निरस्त और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है।

बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 13152 सियालदह, 15652 लोहित एक्सप्रेस और 15910 अवध असम एक्सप्रेस बुधवार को अपने शुरुआती स्टेशनों से 240 मिनट की देरी से चलाई जाएंगी। इसकी वजह से ट्रेनें गुरुवार को देरी से बरेली जंक्शन पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम अफसरों ने बेलदार को बना दिया सुपरवाइजर, शासन ने मांगी रिपोर्ट