बरेली: नगर निगम अफसरों ने बेलदार को बना दिया सुपरवाइजर, शासन ने मांगी रिपोर्ट

बरेली: नगर निगम अफसरों ने बेलदार को बना दिया सुपरवाइजर, शासन ने मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम अफसरों ने बेलदार के मूल पद पर तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निर्माण विभाग में सुपरवाइजर बना दिया। अब वह एसी कमरे में बैठकर अफसरी कर रहा है। इसकी शिकायत पर शासन की ओर से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद अपर नगर आयुक्त ने कर्मचारी की फाइल तलब की है।

नगर निगम में तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मूल पदों से हटाकर निर्माण और जलकल विभाग में दूसरे काम कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में पार्षदों की ओर से भ्रष्टाचार को इसकी वजह बताते हुए जमकर हंगामा किया था।

इसके बाद कुछ कर्मचारियों को हटाकर मूल पदों पर भेज दिया गया लेकिन अब कई कर्मचारी जहां के तहां जमे हुए हैं। हाल ही में नगर निगम में भूपेंद्र नाम के कर्मचारी से बेलदार के मूल पद के बजाय निर्माण विभाग में सुपरवाइजर पद पर काम लिए जाने की शासन से शिकायत की गई थी। शासन से इस पर रिपोर्ट मांगे जाने के बाद अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने भूपेंद्र की फाइल तलब की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कर चोरी करने वाली फर्मों पर GST टीम की नजर, दो पर हो चुकी है कार्रवाई