बरेली: कर चोरी करने वाली फर्मों पर GST टीम की नजर, दो पर हो चुकी है कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कर चोरी करने वाली फर्मों पर जीएसटी की टीमों की नजर है। ऐसी दो फर्मों पर कार्रवाई की जा चुकी है। शहर में कुछ कारोबारी गाजियाबाद और दिल्ली की फर्मों से बरेली के नाम से बिल तो कटा रहे हैं लेकिन यहां उस तरह की कोई फर्म नहीं है। बोगस फर्मों के जरिये कारोबार किया जा रहा है। 

जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर (एसआईबी) एचपी दीक्षित बताते हैं कि पिछले दिनों प्रेम नगर में इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान पर छापेमारी लाखों की कर चोरी पकड़ी थी। सोमवार को हाईवे बनाने का ठेका लेने वाली डीडीपुरम की फर्म को कर चोरी में पकड़ा गया था। डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जिले में अभी और कुछ ऐसी फर्में हैं। जल्द इनपर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शराब की 21 दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन, 633 आए थे आवेदन

संबंधित समाचार