बरेली: शराब की 21 दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन, 633 आए थे आवेदन

बरेली: शराब की 21 दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन, 633 आए थे आवेदन

बरेली, अमृत विचार: जिले की 21 शराब की दुकानों का आवंटन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से हुआ। इन दुकानों के लिए 633 आवेदन आए थे, जिसमें सबसे अधिक गांधी उद्यान के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के लिए 110 आवेदन आए। आवंटन प्रक्रिया के दौरान पुलिस भी मौजूद रही। अनुज्ञापियों को तीन दिन में लाइसेंस की फीस जमा करनी होगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक और आबकारी विभाग के अफसरों की मौजूदगी में ई-लाॅटरी की प्रक्रिया हुई। जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 21 दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से हो गया है। इसमें देसी शराब की चार, अंग्रेजी की 10 और बियर की सात दुकानें आवंटित की गई हैं। 18 मई तक सभी को दुकानों के लाइसेंस की फीस जमा करने का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: छह साल से लटका मानदेय, तहसील कर्मचारी परेशान