झारखंड: मंत्री आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा, कल हुई थी गिरफ्तारी 

झारखंड: मंत्री आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा, कल हुई थी गिरफ्तारी 

रांची। धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को बृहस्पतिवार को छह दिनों के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है। वकीलों ने यह जानकारी दी। 

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में मंत्री को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों से संबंधित अदालत में पेश किया गया था। आलम को ईडी ने बुधवार को कार्यालय में छह घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था। 

एजेंसी ने मंगलवार को भी आलम से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे। आलमगीर आलम झारखंड की पाकुड़ सीट से विधायक हैं और वह राज्य सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री हैं। 

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मामला अदालत के संज्ञान में है तो PMLA के तहत आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती ED