Kanpur Murder: भजन गायिका पत्नी को पति ने तीसरे मंजिल से फेंककर मार डाला...पहले मारपीट करता, फिर माफी मांग लेता था आरोपी
कानपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने अपनी भजन गायिका पत्नी को जमकर मारापीटा इसके बाद घर की तीसरी मंजिल ले जाकर नीचे धक्का देकर फेंक दिया। इस दौरान महिला के देवर ने वारदात की जानकारी उसके बच्चे को फोन पर दी।
जिससे उन लोगों के होश उड़ गए। किसी तरह देवर नाजुक हालत में भाभी को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। वारदात को लेकर मायके पक्ष के लोगों में भारी आक्रोश दिखा।
हरबंश मोहाल के रहने वाले शिवकुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी 35 वर्षीय सपना उर्फ नीलम तिवारी की शादी नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी राहुल तिवारी से वर्ष 2010 में की थी। बताया कि राहुल तिवारी मूलरूप से घाटमपुर का रहने वाला है। बताया कि सपना से उसे एक बेटा 10 वर्षीय समर तिवारी और 6 वर्षीय बेटी शौर्या तिवारी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सपना उर्फ नीलम भजन गायिका थी। वह कानपुर से लेकर कई शहरों में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर भजन गाती थी। यूटयूब में भी उसके काफी फालोवर हैं। लोग उसके गाए भजनों को काफी पसंद करते थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद राहुल तिवारी कुछ नहीं करता है। आरोप लगाया कि राहुल के नशे का लती होने का कारण नौकरी नहीं जाता था। उनकी बेटी भजन कार्यक्रमों से जो भी रुपये मिलते थे, वह उसे शराब पीने के लिए छीन लेता था। बेटी के रुपये देने से मना करने पर आए दिन उसे मारता पीटता था।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात बेटी सपना अपने मायके हरबंश मोहाल आई थी। दोपहर में खाना बनाकर खिलाने के बाद रात 10 बजे वह ससुराल चली गई थी। इसके बाद देर रात करीब 12 बजे के आसपास दामाद और बेटी में किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हो गई। इसके बाद राहुल बेटी सपना को लेकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया।
इसके बाद बेटी को जमकर मारापीटा और धक्का देकर नीचे फेंक दिया। पिता के अनुसार बेटी का मोबाइल फोन मायके में ही छूट गया। जिस पर रात 12 बजे के आसपास दामाद के भाई अंकित तिवारी का फोन आया। जो सपना के बेटे समर ने उठाया। जिसे जानकारी दी गई कि उसकी मम्मी को बेल्टों से मारपीट करने के बाद तीसरी मंजिल से फेंक दिया है। वह पड़ोसियों की मदद से भाभी को लेकर हैलट अस्पताल जा रहे हैं, जिस पर वह लोग भी वहां से अस्पताल के लिए निकल पड़े। जहां पहुंचने पर सपना की मौत हो चुकी थी।
सपना और राहुल के काम करने के दौरान हो गए थे प्रेम संबंध
भजन गायिका सपना के पिता शिवकुमार शर्मा और चाचा अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि काफी वर्ष पहले राहुल तिवारी भजन मंडली में काम करता था। वहीं पर बेटी के साथ काम करने के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद राहुल के परिजन कुछ समय बाद आए और शादी तय हो गई। लेकिन शादी होने के कुछ समय बाद से ही उसने काम बंदकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
मारपीट करता था, फिर माफी मांग लेता था
पिता शिवकुमार ने आरोप लगाया कि राहुल आए दिन नशे में धुत होने के बाद बेटी से और रुपये मांगता था। बेटी के मना करने पर उसे प्रताड़ित करता था बेल्टों और डंडे से मारता पीटता था। रुपये छीन लेता था और गालीगलौज कर घर से भगा देता था। इसको लेकर अगस्त 2023 में हरबंश मोहाल और नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था। इसको लेकर उसके और हौंसले बढ़ते चले गए। बताया कि वह बेटी से मारपीट करता था और माफी मांग लेता था, इसके बाद भी वह माफ कर देती थी। पिता का आरोप है, कि बेटी को पीटने के बाद उसे एसिड, गोली मारने और एक्सीडेंट कराने की धमकी देता था।
सहमा समर बोला चाचा ने बताया मम्मी को पापा ने छत से फेंक दिया
भजन गायिका सपना उर्फ नीलम तिवारी के सहमे बेटे समर ने पुलिस को बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे, तभी रात में चाचा का फोन आया कि पापा ने मम्मी को छत से फेंक दिया है। यह सुनने के बाद हम नाना के साथ अस्पताल पहुंचे तो वहां पर पता चला की मम्मी खत्म हो गईं।
बेटी की मौत के बाद मां हुई अचेत
मृतक सपना उर्फ नीलम के परिजनों ने बताया कि वारदात की जानकारी जैसे ही उसकी मां मीना और छोटी बहन निक्की को दी गई तो कोहराम मच गया। मीना बार-बार अचेत हो गई। जिसे पानी डालकर होश में लाया गया। वह बार-बार बेटी को देखने के लिए कह रही थी। उनका कहना था कि अब दोनों बच्चों का क्या होगा।
बेटी को लेकर भागा हत्यारोपी
सपना को मार डालने के बाद हत्यारोपी राहुल तिवारी अपनी बेटी शौर्या तिवारी को लेकर भाग निकला। परिजनों को यह चिंता सता रही है, कि आखिर वह उसे कहां लेकर गया होगा। कहीं वह उसके साथ भी कोई अनहोनी न कर दे। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द मृतका की बेटी को बरामदगी के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
मामले में पिता की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।- मंजय कुमार, एसीपी नौबस्ता
