Kanpur: कम अंक लाने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई...मुंह से खून निकलता देख परिजन हुए आक्रोशित, स्कूल में किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कम अंक लाने पर छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से की पिटाई

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर क्षेत्र के गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र के द्वारा परीक्षा में कम अंक लाने पर शिक्षक ने बुरी तरीके से पिटाई कर दी। जिससे छात्रा के गंभीर चोटे आई हैं। छात्र की पिटाई से आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा काटा।

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा में गुरुवार को पढ़ने गया था। कक्षा 7 का छात्र रौनक पुत्र नरेंद्र तिवारी निवासी परास थाना घाटमपुर के द्वारा परीक्षा में कम अंक लाने पर विद्यालय के शिक्षक शिव शंकर सचान के द्वारा उक्त छात्र को बुरी तरीके से पिटाई कर दी जिससे छात्रा रौनक के गंभीर चोटे आई। मुंह से खून निकलता देख व चोटें देखकर परिजन आक्रोशित हो गए।

शुक्रवार को सुबह विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में हंगामा कांटा और शिक्षक पर कार्रवाई करने को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी से नोक झोंक हुई। छात्र रौनक ने बताया कि शिक्षक शिव शंकर सचान संस्कृत विषय पढ़ाते हैं। संस्कृत विषय में कम अंक लाने पर उन्होंने डंडे से पिटाई की जिससे छात्रा के मुंह और पीठ में गंभीर चोटें हैं। 

जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच अंजू सिंह प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज घाटमपुर को सौपा गई है। 

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश दुबे ने बताया कि शिक्षक शिव शंकर सचान को आंखों से कम दिखाई देता है। उनकी उम्र 70 वर्ष है। उनको घटना के बाद हटा दिया गया है। छात्र के परिजनों ने गलत हंगामा काटा है। और अभद्रता की है।

छात्र ने पुलिस से की शिकायत 

छात्र अपने परिवार के साथ घाटमपुर थाना में उक्त मामले की शिकायत की है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: नशे में धुत युवक ने ट्रैफिक सिपाही से की गाली-गलौज, विरोध करने पर फाडी वर्दी, आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार