Kanpur News: नशे में धुत युवक ने ट्रैफिक सिपाही से की गाली-गलौज, विरोध करने पर फाडी वर्दी, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के जरीब चौकी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सिपाही की वर्दी फाड़ी

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार रात करीब 11 बजे ट्रैफिक सिपाही अजय कुमार जरीब चौकी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जरीब चौकी स्थित नूर मोहम्मद का हाता में रहने वाला मो. इमरान नशे की हालत में चौराहे पर आ पहुंचा। सिपाही का आरोप है कि आरोपी बेवजह उससे गाली-गलौज करने लगा। 

जिसका उसने विरोध किया और ट्रैफिक संचालन करने लगा। इसी दौरान कुछ देर बाद आरोपी इमरान वहां आया और सिपाही से लिपट गया और उसकी वर्दी फाड़ डाली। सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश में आरोपी को धक्का दिया तो वह जमीन पर गिरकर मामूली रूप से चुटहिल हो गया। बाद में वहां मौजूद लोगों की मदद से सिपाही आरोपी को सीसामऊ थाने ले गया। 

इस संबंध में एसओ हिमांशू चौधरी ने बताया सिपाही और आरोपी को मेडिकल के लिये भेजा गया है। आरोपी के नशे की हालत में सिपाही से गाली-गलौज की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सब्जी विक्रेता और चौकी इंचार्ज के बीच लेनदेन की बातचीत के चार ऑडियो वायरल...दारोगा और सिपाही की तलाश में लगी टीमें

संबंधित समाचार