बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

 बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

बहराइच, अमृत विचार। सहबापुर गांव निवासी बड़े भाई से छोटे को अपने हिस्से का जमीन मांगना भारी पड़ गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मार दी। सीएचसी से गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहबापुर निवासी मुबस्सिर (32) पुत्र सोहराब अली पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर है। 

सभी भाइयों के हिस्से की जमीन बड़े भाई जाकिर के पास है। शनिवार  सुबह मुबस्सीर अपने भाई से अपने हिस्से की जमीन मांगने के लिए घर गया तो बड़े भाई ने पत्नी और अपनी भतीजी को गालियां दी। इसके बाद छोटे भाई को चाकू मार दी। घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। 

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवारिक विवाद में हमला हुआ है। इलाज के लिए युवक अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Transgenders में सुसाइड की प्रवत्ति सामान्य लोगों से 40 गुना अधिक, KGMU में ट्रांस जेंडरों के स्वास्थ्य को लेकर हुई चर्चा

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव