हल्द्वानी: दस वर्ष में बिजली बिलों का डिजिटल पेमेंट 64 प्रतिशत पार

हल्द्वानी: दस वर्ष में बिजली बिलों का डिजिटल पेमेंट 64 प्रतिशत पार

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में बिजली बिलों के भुगतान के लिए बिजली दफ्तरों में लंबी कतार लगना अब पुरानी बात हो गई है। राज्य की बड़ी आबादी बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर रही है। 10 वर्ष पहले तक राज्य में मुश्किल से डेढ़ फीसदी बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से होता था। अब आंकड़ा बढ़कर 64 प्रतिशत के पास पहुंच गया है। 

राज्य में बिजली विभाग ने करीब 10 वर्ष पहले बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से करने की शुरुआत की थी। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन ने एक अभियान चलाकर पहले तो बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर लिए और उन्हें कनेक्शन संख्या के साथ जोड़ दिया। जिससे बिजली बिल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर आने लगी।

साथ ही बिजली बिल के डिजिटल भुगतान के लिए www.upcl.org/wss पर ऑनलाइन बिजली बिल के भुगतान की सुविधा शुरू कर दी। कोविड काल शुरू होने से पहले यह प्रगति काफी धीमी थी। वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल 1.53 प्रतिशत बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से हुआ और कोविड काल से पहले तक 2018-19 तक यह आंकड़ा बढ़कर 22.25 फीसदी तक पहुंचा था। कोविड का दौर शुरू होने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा बढ़कर 31.69 प्रतिशत हो गया।

बाद में डिजिटल भुगतान के लिए कई कंपनियां आ गईं। बाजार में गूगल पे, भीम एप आदि की मौजूदगी से डिजिटल भुगतान और भी आसान हो गया। इसके साथ ही बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान और भी तेजी के साथ बढ़ने लगा। बीते वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 64.30 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 70 प्रतिशत को भी पार कर जाएगा। ऑनलाइन भुगतान करने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में डेढ़ प्रतिशत की छूट भी मिलती है। 

कुल धनराशि का भुगतान 79.94 प्रतिशत हुआ
डिजिटल माध्यम से बिजली बिलों में कुल 64.30 प्रतिशत बिलों का भुगतान हुआ है। वहीं कुल भुगतान की गई धनराशि में यह आंकड़ा 79.94 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष में बिजली बिल के रूप में जो राजस्व प्राप्त हुआ है, उसमें से करीब 80 प्रतिशत डिजिटल माध्यम से आया है। 

वित्तीय वर्ष वार डिजिटल माध्यम से विद्युत बिलों के भुगतान की संख्या
2013-14         1.53%
2014-15         3.21%
2015-16         6.02%
2016-17       10.53%
2017-18       13.75%
2018-19       22.25%
2019-20       31.69%
2020-21       44.57%
2021-22       53.39%
2022-23       57.29%
2023-24       64.30%
स्रोत-विद्युत विभाग, उत्तराखंड

उपभोक्ताओं को बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे उन्हें कार्यालय में आने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। साथ ही काम भी बहुत आसानी के साथ हो जाता है।
-डीडी पांगती, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग ग्रामीण हल्द्वानी