प्रयागराज : लोकसभा चुनाव के पहले सपा को तगड़ा झटका, पूर्व मेयर प्रत्याशी भाजपा में शामिल

प्रयागराज : लोकसभा चुनाव के पहले सपा को तगड़ा झटका, पूर्व मेयर प्रत्याशी भाजपा में शामिल

अमृत विचार, प्रयागराज। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी रहे अजय श्रीवास्तव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। सपा नेता अजय की गिनती बड़े नेताओ में की जाती है। प्रयागराज में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।  

पूर्व में इलाहाबाद से मेयर का चुनाव लड़ने वाले सपा नेता अजय श्रीवास्तव ने बुधवार को  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के सामने भाजपा का दामन थाम लिया। उसके साथ ही बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू लाल भंवरा और निर्दलीय चुनी गयी पार्षद पार्षद कुसुमलता गुप्ता ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया है।

सपा नेता अजय श्रीवास्तव की गिनती बड़े नेताओ में की जाती है। वह 2017 से शपा के मजबूत नेता रहे है।  वह केपी ट्रस्ट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके है। वह 2012 में बहुजन समाज पार्टी मव महांगर अध्यक्ष होने के साथ शहर उत्तरी के बसपा के प्रत्याशी भी रह चुके है।  उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा जवाइन किये है।