अयोध्या: कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

अयोध्या: कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत जैसुखपुर गांव शनिवार रात्रि को एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की रात्रि 12 बजे जयसुखपुर गांव में वाहिद खान पुत्र सफीक खान (35) ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर संदेह होने पर घर वाले के साथ एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी मवई ले आये। जिसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशा शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार...एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत