Bareilly News: गर्मी की मार, दो महीने में 434 बच्चे डायरिया की चपेट में आए

Bareilly News: गर्मी की मार, दो महीने में 434 बच्चे डायरिया की चपेट में आए

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में बच्चों पर डायरिया का हमला तेज हो गया है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 34 में से 30 बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं। डायरिया से प्रभावित होने वाले बच्चों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दो महीने से बच्चा वार्ड मरीजों से फुल चल रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से अब तक कुल 434 बच्चे डायरिया से ग्रसित मिल चुके हैं।

44 बच्चे गंभीर हालत में रेफर किए
देहात क्षेत्र में भी डायरिया का प्रकोप है। स्वास्थ्य केंद्रों से बच्चे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किए जा रहे हैं। दो महीने में ऐसे 44 बच्चे यहां भर्ती हुए, जो कि जांच में सीवियर डायरिया से ग्रसित मिले थे। जिन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि गर्मी के चलते बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, बच्चे जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। फिलहाल, दो महीने में एक भी बच्चे की डायरिया से मौत नहीं हुई है।

ये भी पढे़ं- बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के दूसरे दिन धरे गए चार नकलची