बदायूं: आईवीआरआई में घायल हिरण की हालत में हुआ सुधार

बदायूं: आईवीआरआई में घायल हिरण की हालत में हुआ सुधार

बदायूं,अमृत विचार: शिकारी कुत्तों के हमले में घायल हुए हिरण को वन विभाग ने बरेली स्थित आईवीआरआई में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। हिरण के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। लगभग एक सप्ताह तक हिरण को वहां रखा जाएगा उसके बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर के शिकारी कुत्तों ने मंगलवार की रात को एक हिरण को घेर लिया। 

कुत्तों ने हिरण को दौड़ा कर झंडपुर के खेतों की ओर ले गए जहां मक्के की रखवाली कर रहे किसानों ने हिरण को कुत्तों से बचा लिया। अपने पास ही रखा। किसानों ने बुधवार को ब्लॉक जगत के पशु चिकित्सक डॉ. विक्रम को घटना की सूचना दी। चिकित्सक मौके पर पहुंचे। हिरण का प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची। 

टीम ने घायल हिरण को इलाज के लिए बरेली स्थित आइवीआरआइ भेजा। वहां पर आईवीआरआई में हिरण को भर्ती कराया। हिरण का इलाज शुरू किया गया है। आइवीआरआइ के पशु चिकित्सकों ने हिरण के जबड़े में टांके लगाकर उसका उपचार किया है। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि अब हिरण की हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: शव उठाने के मांगे रुपये तो फार्मासिस्ट ने युवक को बेरहमी से पीटा