अमेठी पुलिस ने चोरी के 81,900 रुपये के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक फरार

अमेठी पुलिस ने चोरी के 81,900 रुपये के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक फरार

अमेठी, अमृत विचार। कस्बे के गंगागंज सरवनपुर में बीते 27 मई की देर शाम एक घर को निशाना बना कर चोरों ने लॉकर में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये व सोने का झुमका चोरी कर फरार हो गए थे। अमेठी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 81 हजार 9 सौ रुपये के साथ 3 आरोपियों  को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को अमेठी थाने के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश मय हमराही द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना से संबंधित 03 अभियुक्तों 1.मो. साहिल पुत्र बाबू निवासी गंगागंज कस्बा अमेठी 2. शिवपूजन चौरसिया उर्फ शेखू पुत्र कामता प्रसाद चौरसिया निवासी गंगागंज कस्बा अमेठी व 3. सुधांशू तिवारी पुत्र सुरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी गायत्री नगर धम्मौर रोड कस्बा अमेठी को कस्बा गौरीगंज से समय करीब 11:50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया वहीं एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा।

तलाशी से अभियुक्त मो0 साहिल के कब्जे से 22,200 रुपये, अभियुक्त सुधाशूं तिवारी के कब्जे से 22,300 रुपये व अभियुक्त शिवपूजन चौरसिया के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल TVS RADEON संख्या यूपी 36 एन 4398 की डिग्गी से 37,400 रुपये बरामद हुए । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों लोगों ने व मेरा एक साथी जो अपने हिस्से के 22,500 रुपये लेकर अभी मौके से भाग गया है।

जिसका नाम पता अंशू मौर्या पुत्र संतराम मौर्या निवासी गंगागंज कस्बा अमेठी थाना व जनपद अमेठी है, ने मिलकर दिनांक 27.05.2024 को गंगागंज कस्बा अमेठी में चोरी किया था वही पैसा हम लोग आपस में बाट कर जाने वाले थे। अमेठी पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 135/24 धारा 457,380,411 भादवि के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। साथ ही फरार  आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: भीषण गर्मी का कहर जारी, 45 के पार पहुंचा पारा, पानी से नहलाए जा रहे बिजली के ट्रांसफॉर्मर