प्रतापढ़ : बैंक वाले फटी नोट दे रहे हैं कहकर उच्चके ने उड़ाये 11 हजार रूपये

प्रतापढ़ : बैंक वाले फटी नोट दे रहे हैं कहकर उच्चके ने उड़ाये 11 हजार रूपये

 कुंडा प्रतापगढ़ अमृत विचार : बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव की अनीता देवी पत्नी विनोद कुमार यादव गुरूवार को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बाघराय में दोपहर करीब 12 बजे बचत खाता से 25 हजार रूपया निकालकर गिनने लगी। इसी बीच बैंक में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि नोट बैंक वाले फटी दे रहे हैं, लाइए रूपया गिन दूं। इस पर 25  हजार लेकर 14 हजार रुपये अनीता को दे दिया।

जबकि रुकने की बात कहते हुए 11 हजार रुपये लेकर भाग निकला। अनीता देवी ने मामले की शिकायत बैंक अधिकारियों व पुलिस से की। रूपया लेकर भागने वाले उचक्के की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसओ  बाघराय निकेत भारद्वाज ने बताया कि टप्पेबाजी करने वाले युवक को बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोजबीन की जा रही है।

बाइक की डिग्गी तोड़कर उड़ाये 1.66 लाख रुपये 

 मिर्जापुर के जमुहार  रामपुर अत्री के मुनिराज चौहान पुत्र महेन्द्र प्रसाद पड़ोसी जिले प्रयागराज के  लाल गोपालगंज में भारत फाइनेंसियल ब्रांच में एसएम के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को कैश कलेक्शन करने हेतु बाघराय देवरी डेरवा होकर रात नौ बजे बाइक से लाल गोपालगंज जा रहे थे।

तभी मुजेढी मोड़ पर काली स्कार्पियो सवार लोगों ने बाइक रोककर डिग्गी में रखे 1. 66 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गाड़ी खड़ी कर लघुशंका कर रहा था तभी अज्ञात स्कार्पियो सवार लोग डिग्गी तोड़कर रूपया निकालकर भाग निकले। मामले में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें -Unnao News: प्रचंड गर्मी पड़ने से लोग बेहाल...एसी, कूलर, पंखा खरीदने के लिए दुकानों में लगी भीड़