रामनगर: गर्जिया मंदिर के समीप रिगोड़ा गांव के समीप तीन दुकानें जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। यहां गर्जिया मार्ग पर सुबह ग्राम रिगोड़ा में सड़क किनारे तीन दुकानों में आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग से सारा सामान जलकर राख हो गया।

सुबह करीब पांच बजे ग्राम रिगोड़ा में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की आर्ट गैलरी से धुंआ निकलता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच आर्ट गैलरी सहित अन्य दो दुकानों में रखा सामान भी जल गया। रजवार ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस दौरान उनकी गैलरी में रखी वाइल्डलाइफ पर आधरित फोटो के साथ उनकी गैलरी के बगल में वाइल्डलाइफ संबंधी सामान की दुकान और एक चाय की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड से लाखों का माल राख होने की संभावना है।

संबंधित समाचार