RTE: कानपुर के कैंट स्थित जयपुरिया स्कूल ने नहीं लिया एक भी प्रवेश, दो नोटिसों के बावजूद शिक्षा विभाग को नहीं दी कोई भी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बच्चों का सत्यापन कराने का भी स्कूल पर लग चुका है आरोप

कानपुर, अमृत विचार। आरटीई को लेकर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने अभी तक एक भी प्रवेश नहीं लिए। जिला प्रशासन की दो नोटिस और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई सूचना के बाद भी स्कूल की ओर से अब प्रवेश संबंधी को जानकारी नहीं दी गई। 

प्रशासन की ओर से प्रवेश कराए जाने की समय सीमा खत्म होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूल ने किसी तरह की रिपोर्ट नहीं सौंपी है। उधर स्कूल बच्चों का सत्यापन कराए जाने का भी आरोप लग चुका है। अब बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।आरटीई के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के प्रवेश कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग जोर लगा रहा है।

योजना के तहत अब तक जिले में तीन सूची जारी हो चुकी है। इन तीनों सूची जारी होने के गाद भी स्कूलों की मनमानी जारी है। बेसिक शिक्षा व विभाग की समीक्षा में खुलासा हुआ कि कैंट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने अभी तक एक भी प्रवेश नहीं लिया है। सूचना मांगे जाने के बावजूद भी उसने विभाग को प्रवेश संबंधी कोई जानकारी नहीं दी है। 

योजना के तहत स्कूल को 52 प्रवेश लेने थे। 52 में से स्कूल की ओर से अब तक एक भी प्रवेश की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं दी गई है। पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जयपुरिया स्कूल ने विभाग को अब तक एक भी प्रवेश की सूचना नहीं दी गई है। इसे लेकर अधिकारियों को जल्द सूचना लिए जाने के लिए निर्देशत किया है। यदि स्कूल जल्द ही आरटीई के की प्रवेश की सूचना नहीं देता है तो जल्द ही स्कूल के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।

पिछले साल भी सख्ती के बाद लिए थे प्रवेश

कैंट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने पिछले सत्र में भी प्रवेश लेने में अनाकानी की थी। उस वक्त भी प्रशासन की ओर से स्कूल के प्रतिनिधि को तलब किया गया था। पिछले शैक्षणिक सत्र में बच्चों के प्रवेश को लेकर स्कूल ने वॉर्ड संबंधी समस्याएं गिनाई थी। प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से कड़ाई किए जोने के बाद स्कूल ने प्रवेश लिए थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हमीरपुर रोड पर स्लैब हटाकर भूले, दुर्घटना का खतरा, UPMRC ने नालों को बंद करने के लिए नगर निगम को लिखा पत्र

 

संबंधित समाचार