आबकारी मामला: दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से किया इनकार 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में मेडिकल आधार पर ज़मानत के आग्रह वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में केजरीवाल की चिकित्सकीय जरूरतों का ध्यान रखने का निर्देश दिया।

न्यायाधीश ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी। अदालत मामले में वैधानिक ज़मानत का आग्रह करने वाली केजरीवाल की याचिका पर सात जून को सुनवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें। लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा को हराया जा सकता है: उद्धव ठाकरे

संबंधित समाचार