बहराइच: अग्निकांड में नकदी और समान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान हुए राख

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत भादवानी में शुक्रवार शाम को एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। लपटों ने पड़ोस के दो अन्य मकानों को आगोश में ले लिया। टीम मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवानी निवासी हसीब के फूस के मकान में शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने पड़ोसी अतीक अहमद व सलमान के फूस के घर को आगोश में ले लिया। 

बहराइच अग्निकांड में नकदी और समान जलकर राख (2)

बता दें कि ग्राम पंचायत भादवानी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिजनो ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया। ग्रामीणों ने आग को फैलने से रोकने के लिए काफी मेहनत की। इस दौरान आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन घरों में रखे गृहस्थी का सामान व नकदी जलकर राख हो गई। करीब 3, लाख 50, हजार का नुकसान बताया जा रहा है। आग की सूचना पर ग्राम प्रधान मैन कुमार सिंह, हल्का लेखपाल बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीड़ितों को सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: सड़क हादसों में बालक और वृद्ध की मौत

संबंधित समाचार