लखीमपुर खीरी: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः भीरा थाना क्षेत्र के लखीमपुर-पलिया स्टेट मार्ग पर पडरिया तुला और बेलवा मलूकापुर गांव के बीच में बुधवार शाम सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। इससे वहां भीड़ लग गई। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी 45 वर्षीय कुन्ने पुत्र तेजी के रूप में हुई है।

सूचना पर पहुंची पडरिया तुला पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस हीट स्ट्रोक की आशंका जता रही है। उधर भीड़ के चलते कुछ देर तक मार्ग पर जाम लगा रहा। परिवारवालों के अनुसार युवक पीलीभीत मजदूरी करने गया था। वही से वापसी के समय गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली मौके पर पुलिस बल पहुचकर युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ट्रक से बचने के लिए कार रोडवेज बस में पीछे घुसी, बालिका की मौत

संबंधित समाचार