केनरा बैंक के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से छेड़छाड़, Bank ने ग्राहकों को दी ये हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आधिकारिक खाते से छेड़छाड़ की गई है। बैंक ने रविवार को अपने ग्राहकों से कहा है कि जब तक यह बहाल नहीं हो जाता, वे सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल न करें। बैंक ने बयान में कहा, “केनरा बैंक सभी संबंधित लोगों को सूचित करना चाहता है कि बैंक के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते के साथ छेड़छाड़ की गई है।

सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द केनरा बैंक के एक्स हैंडल तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं।” बयान के अनुसार, “हम उपयोगकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे हमारे ‘एक्स’ पेज पर कुछ भी पोस्ट न करें। जब यह बहाल हो जाएगा और केनरा बैंक के नियंत्रण में काम करने लगेगा तो हम तुरंत सूचित करेंगे।” इसने लोगों से अधिक जानकारी और सेवाओं के लिए निकटतम बैंक शाखाओं में जाने या इसकी आधिकारिक वेबसाइट/ऑनलाइन माध्यमों पर जाने को कहा है।

ये भी पढ़ें। एआई कुछ निश्चित भूमिकाओं को समाप्त कर देगी, लेकिन उससे अधिक नौकरियां पैदा होंगी: डेलॉयट

संबंधित समाचार