राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- वह संसद के अंदर कुछ कहते हैं और बाहर कुछ और ही करते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर हमला किया और कहा कि वह बाहर जो कुछ कहते हैं तथा अंदर ठीक उसका उलट काम करते हैं। 

गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी संसद में जो बोलते हैं वह करते नहीं हैं। उनके शब्दों का कोई मतलब नहीं होता है। वह संसद के अंदर कुछ कहते हैं और बाहर कुछ और ही करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी बाहर कहते हैं कि परस्पर सहयोग से और सबकी सहमति से वह काम करेंगे लेकिन असलियत में ऐसा करते ही नहीं हैं। 

ये भी पढे़ं- PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- आपातकाल लगाने वालों को संविधान के प्रति प्रेम जाहिर करने का कोई अधिकार नहीं

 

संबंधित समाचार