Fatehpur Crime: कुकर्म के बाद मौलवी ने बच्चे की हत्या की थी...मदरसा में घटना को दिया था अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतहेपुर में नौ वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता

फतेहपुर, अमृत विचार। एसओजी और मलवां थाने की पुलिस ने संयुक्त टीम ने 9 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र में 30 जून को दोपहर 2:23 बजे मृतक की मां ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उनका 9 वर्षीय बच्चा, जो 29 जून से लापता था, बच्चे का चप्पल गांव सौरा के तालाब के किनारे मिला है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब और बगल के कुएं की तलाशी ली, जहां बच्चे का शव बोरी में पाया गया। 

इस घटना के संबंध में थाना मलवां पर मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को पुलिस ने मदरसे के दो मौलवियों रकीमुद्दीन और दिलनवाज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, सेलो टेप और रस्सी का टुकड़ा बरामद किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल नवाज पॉर्न मूवी देखने का आदी था। बच्चे को अकेला पाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया  और राज खुल न जाए, इस डर से उसे मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपी गांव सौरा में एक मदरसे का संचालन करते हैं। नौ साल का मृतक बच्चा भी इसी मदरसे में पढ़ता था। 

आरोपी दिलनवाज पोर्न वीडियो देखने का आदी था और उसने बच्चे के साथ गलत काम करने का प्रयास किया था, जब बच्चा रोने लगा, तो दिलनवाज ने उसका मुंह दबाकर उसे बेहोश कर दिया और बाद में उसके हाथ-पैर बांध दिए। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में सभी पक्षों की गहराई से जांच की जा रही है और आगे और कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: केस्को ने बिलिंग सिस्टम बदला, खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता...सही कराने के लिए सबस्टेशन के लगा रहे चक्कर

संबंधित समाचार